ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Friday, August 22, 2014

चित्रकला एवं बाईबल क्विज प्रतियोगिता


चित्रकला एवं बाईबल क्विज प्रतियोगिता आयोजन दिनांक 09 फ़रवरी 14
 
संत जोसफ क्रिश्चियन असोसिएशन इंदौर द्वारा नन्दानगर पल्ली के सभी बच्चों के लिए चित्रकला एवं बाईबल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 फ़रवरी 14  को किया गया कार्यक्रम का आयोजन स्थल संत जोसफ स्कुल था | कार्यक्रम का संचालन  नन्दानगर पल्ली में धर्म शिक्षा पढ़ाने वाले शिक्षिकाओं द्वारा किया गया था |

कक्षा पहली से सातवी तक के बच्चों को बने हुवे चित्र दिए गए थे जिनमें उन्हें रंग भरना था कक्षा आठवी से बारहवीं तक के बच्चों के लिए प्रश्न पत्र दिए जिसमें बाईबल आधारित वस्तुनिष्ट प्रश्न अंकित थे और उन्हें सिर्फ सही का निशान लगाना था इस प्रतियोगिता में कुल 80 बच्चों द्वारा भाग लिया गया था |

इस प्रतियोगिता के विजयी बच्चों के नाम निम्नानुसार है :-

कक्षा पहली से कक्षा दूसरी - प्रथम  नोएल ऑरलैंड  , द्वितीय एंजलीना आर्मस्ट्रांग एवं तृतीय संयुक्त रूप से रिशीता फ्रान्सिस एवं निधि एलिजाबेथ पिटर |


कक्षा तीसरी से चौथी - प्रथम ख़ुशी एंथोनी द्वितीय रिचर्ड रायडन एवं तृतीय संयुक्त रूप से एंजलीना सल्डाना एवं सुमित जेम्स |


कक्षा पाचवी से सातवी- प्रथम साइमन डिसूजा द्वितीय जेनिथ स्वामी एवं तृतीय जोसफ कोचले |


कक्षा आठवी से दसवी - प्रथम हर्षा बे स्टियन द्वितीय महिमा फ्रांसिस एवं तृतीय रक्षा वर्गीस |


कक्षा ग्यारवी से बारह्वी- प्रथम मानसी मैथ्यू, द्वितीय जेनिफर डिसूजा एवं तृतीय राजीव फ्रांसिस  |


श्री वी टी तन्काचन
अध्यक्ष 


No comments:

Post a Comment