अप्रैल १३ से ३१ दिसंबर १३ तक संस्था द्वारा किये जा चुके कार्यो का संक्षिप्त ब्यौरा
संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन द्वारा अप्रैल १३ से ३१ दिसंबर १३ तक किये जा चुके कार्यो का संक्षिप्त ब्यौरा निम्नानुसार है :-1. संत जोसफ का पर्व जो कि मई माह में आता है को श्रृद्धापूर्वक एवं धूम धाम से मनाया गया ! पर्व से पूर्व नोवेना एवं तीन दिवसीय मिस्सा का आयोजन किया गया । रविवारीय मिस्सा के पूर्व जुलुस का आयोजन किया गया जो कि पाटनीपुरा चौराहे से वापस गिरजा घर प्रांगण में समाप्त हुवा । मिस्सा बलिदान को समस्त पल्ली वासियों के लिए माननीय बिशप श्री चाको द्वारा चढ़ाई गयी । इस अवसर पर समस्य पल्ली वासियों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किये गया । तीन दिवसीय पल्ली पर्व के अवसर पर समस्त व्य्वय को पूर्व संस्था अध्य़क्ष श्री जोसी वर्की व् उनके परिवार द्वारा स्वेच्छापूर्वक उठाया गया । समस्त कार्यक्रम को संत जोसफ कि नयी कार्यकारिणी एवं उनके सदस्यों के सयहोग से और उनसे ऊपर परमेश्वर कि आशीष कृपा एवं अनुग्रह से सम्पन्न किया गया |
2. विशवास वर्ष के उपलक्ष में संत जोसफ क्रिश्चियन असोसिएशन द्वारा तीर्थ यात्रा का आयोजन दिनांक २० सितम्बर १३ को सिरपुर (खंडवा ) आयोजित किया गया । इस तीर्थ यात्रा को पल्ली परिसर से प्रात: ५.३० पर प्रारम्भ किये गया । तीर्थ स्थल पर मिस्सा का आयोजन किया गया जो की पल्ली पुरोहित माननीय फादर प्रदीप एक्का द्वारा चढ़ाई गयी । मिस्सा के पश्चात सिरपुर तीर्थ स्थल को देखने के बाद भोजन किया गया | संस्था द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों के लिए मुफ्त स्वल्प हार एवं भोजन कि व्यवस्था कि गयी । वापस के समय बड़वाह में रुककर चाय का प्रबंध किया गया |
3. इंदौर में हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी बाईबल महोत्सव का आयोजन सितम्बर माह में किया गया और इस सम्पूर्ण महोत्सव के संचालन कि जिम्मेदारी नंदा नगर पल्ली के पल्ली पुरोहित माननीय फादर डोमिंगो गोंसाल्विस को दी गयी थी व् फादर द्वारा बाईबल महोत्सव को संचालित करने हेतु विभिन्न संस्थाओं से उनकी सेवाएं प्रदान किये जाने हेतु आग्रह किया था । संत जोसफ क्रिश्चियन असोसिएशन से २० कार्यकर्ताओ को संचालन हेतु मांग कि गयी थी । संस्था के २० संदस्य नियमित रूप से बाईबल महोत्सव में उपस्थित हुवे एवं उन्हें दिए गए कार्य को कुशलतापूर्वक संपन्न किया । साथ ही साथ संत जोसफ क्रिश्चियन असोसिएशन द्वारा सहयोग राशि के रूप में १०००/ के रूप में दी गयी |
4. क्रिसमस के उपलक्ष में समस्त पल्ली वासियों के लिए एवं अन्य समाज के श्रद्धालु लोगों के लिए मुफ्त कॉफी को बाटने का आयोजन संत जोसेफ क्रिश्चियन असोसिएशन द्वारा किया गया जो कि २४ दिसंबर १३ कि रात्रि मिस्सा के पश्चात एवं २५ दिसंबर १३ की प्रात कालीन मिस्सा के पश्चात किया गया |
श्री वी टी थांगाचन,
अध्यक्ष
Very good and keep it up. My best wishes
ReplyDelete