ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Saturday, August 30, 2014

 संस्था द्वारा गरीब बच्चो को निशुल्क कापी एवं बैग वितरण

संत जोसफ क्रिश्चियन असोसिएशन द्वारा संत जोसफ पल्ली के गरीब बच्चों के लिए कापी बैग का वितरण दिनांक १६ जून २०१४ से १८ जून २०१४ को शाम ५ से सात बजे तक  किया गया । पल्ली के नियमित एवं धर्म शिक्षा में नियमित बच्चे को उनके वार्ड मेंबर का अनुशंसा पत्र के साथ आने पर यह निशुल्क सामग्री प्रदान की गयी | जो बच्चे जो किसी कारण उपरोक्त सामग्री नहीं ले पाये तो उनके लिए २३ जून २०१४ को दुर्सरी मिस्सा के बाद भी वितरित किये गए । संस्था द्वारा पल्ली के ७७ बच्चों को लाभान्वित किया गया

No comments:

Post a Comment