बेथलेहेम प्रान्त में चरवाहे खेतों में रहा करते थे । वे रात को अपने झुण्ड पर पहरा देते थे । प्रभु का दूत उनके पास आ कर खड़ा हो गया । ईश्वर की महिमा उनके चारों ओर चमक उठी और वे बहुत डर गये । स्वर्गदूत ने उन से कहा डरिए नहीं, देखिए मैं आप को सभी लोगों के लिए बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूँ । आज दाऊद के नगर में आपके मुक्तिदाता, प्रभु मसीह का जन्म हुआ है । यह आप लोगों के लिए पहचान होगी - आप एक बालक को कपड़ों में लपेटा और चरनी में लिटाया हुआ पायेंगे । एकाएक उस स्वर्गदूत के साथ स्वर्गीय सेना का विशाल समूह दिखाई दिया, जो यह कहते हुए ईश्वर की स्तुति करता था -
सर्वोच्च स्वर्ग में ईश्वर की महिमा प्रकट हो
और पृथ्वी पर उसके कृपापात्रों को शान्ति मिले।
स्रोत : नया विधान, सन्त लूकस अध्याय 2 पद संख्या 8 से 14
सभी भाई बन्धुओं को
संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन नन्दानगर परिवार की ओर से
क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं
जोसी वर्की
(अध्यक्ष)

No comments:
Post a Comment