ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Friday, December 24, 2010

क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं

बेथलेहेम प्रान्‍त में चरवाहे खेतों में रहा करते थे । वे रात को अपने झुण्‍ड पर पहरा देते थे । प्रभु का दूत उनके पास आ कर खड़ा हो गया । ईश्‍वर की महिमा उनके चारों ओर चमक उठी और वे बहुत डर गये । स्‍वर्गदूत ने उन से कहा डरिए नहीं,  देखिए मैं आप को सभी लोगों के लिए बड़े आनन्‍द का सुसमाचार सुनाता हूँ । आज दाऊद के नगर में आपके मुक्ति‍दाता, प्रभु मसीह का जन्‍म हुआ है । यह आप लोगों के लिए पहचान होगी - आप एक बालक को कपड़ों में लपेटा और चरनी में लिटाया हुआ पायेंगे । एकाएक उस स्‍वर्गदूत के साथ स्‍वर्गीय सेना का विशाल समूह दिखाई दिया, जो यह कहते हुए ईश्‍वर की स्‍तुति करता था -

सर्वोच्‍च स्‍वर्ग में ईश्‍वर की महिमा प्रकट हो
और पृथ्‍वी पर उसके कृपापात्रों को शान्ति मिले। 

स्रोत : नया विधान, सन्त लूकस अध्‍याय 2  पद संख्‍या 8 से 14 


सभी भाई बन्‍धुओं को  
संत जोसफ क्रिश्‍च‍ियन एसोसिएशन नन्‍दानगर परिवार की ओर से 
क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं

जोसी वर्की
(अध्‍यक्ष)

No comments:

Post a Comment