इन्दौर डायसिसन यूथ एण्ड वोकेशन कमीशन के द्वारा बच्चों के प्रतिभावों को तलाशने के लिए आयोजित टेलेण्ट हण्ट प्रतियोगिता में नन्दानगर पल्ली के मास्टर विपिन सैम, मास्टर जानसन के रॉय, मास्टर सचिन जांगरा, मास्टर डोमिन्गो पिकाडो, कु रश्मि मतेरा, कु अंजलिना पॉल एवं कु रेल्फी अन्तोनी ने भाग लिया। मास्टर डोमिन्गो पिकाडो एवं कु रेल्फी अन्तोनी ने इस प्रतियोगिता को जीता और इन्हे जीसस यूथ म्यूसिक मिनिस्ट्री के सदस्य के रूप में चयन किया गया। 28 नवम्बर, 2010 को दूसरी रविवारीय मिसा के दौरान इन प्रतिभावन बच्चों को नन्दानगर पल्ली के भजन मण्डली के अध्यक्ष श्री ग्लाडविन पॉल ने पुरस्कार देकर अभिनदंन किया। चित्र उस शुभ अवसर का।


No comments:
Post a Comment