ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Friday, December 24, 2010

शाबाश मेरे युवसाथियों

इस साल नन्‍दानगर पल्‍ली के युवसाथियों ने बडे उत्‍साह के साथ क्रिब (गोशाला) का निर्माण किया । इन नवयुवकों ने दिन रात मेहनत कर के बहुत ही खूबसूरत गोशाला बनाया जिसका सभी पल्‍लीवासियों के अलावा अन्‍य आगंतुकों ने दिल खोलकर तारीफ किया ।










 इस कार्य को मूर्तरूप देने में सर्वश्री विशाल मोहे, अश्विन गनावा, रोकी एन्‍थोनी, रोहन फ्रांसीस, शशांक बलराय, प्रमोद मंगेशकर, अनिरूध मेंड़ा एवं  नितेश अवाया का योगदान सराहनीय रहा ।


हमारी प्रार्थना है कि प्रभु येसु इन नवयुवकों को शुभाशीष प्रदान करें एवं भविष्‍य में और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दे । मैं यहाँ एक खुश खबर का उल्‍लेख करना चाहूँगा कि हाल ही में संपन्‍न क्रिश्‍च‍ियन यूथ मूवमेन्‍ट के पदाधिकारियों के चुनाव में श्री विशाल मोहे - अध्‍यक्ष, श्री रोनक रफाएल – सचिव एवं श्री अश्विन गनावा – कोषाध्‍यक्ष के पदों के लिए चुने गए । मैं समस्‍त नन्‍दानगर कलीसिया की ओर से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ ।  
जोसी वर्की

No comments:

Post a Comment