इस साल नन्दानगर पल्ली के युवसाथियों ने बडे उत्साह के साथ क्रिब (गोशाला) का निर्माण किया । इन नवयुवकों ने दिन रात मेहनत कर के बहुत ही खूबसूरत गोशाला बनाया जिसका सभी पल्लीवासियों के अलावा अन्य आगंतुकों ने दिल खोलकर तारीफ किया ।
इस कार्य को मूर्तरूप देने में सर्वश्री विशाल मोहे, अश्विन गनावा, रोकी एन्थोनी, रोहन फ्रांसीस, शशांक बलराय, प्रमोद मंगेशकर, अनिरूध मेंड़ा एवं नितेश अवाया का योगदान सराहनीय रहा ।
हमारी प्रार्थना है कि प्रभु येसु इन नवयुवकों को शुभाशीष प्रदान करें एवं भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दे । मैं यहाँ एक खुश खबर का उल्लेख करना चाहूँगा कि हाल ही में संपन्न क्रिश्चियन यूथ मूवमेन्ट के पदाधिकारियों के चुनाव में श्री विशाल मोहे - अध्यक्ष, श्री रोनक रफाएल – सचिव एवं श्री अश्विन गनावा – कोषाध्यक्ष के पदों के लिए चुने गए । मैं समस्त नन्दानगर कलीसिया की ओर से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ ।
जोसी वर्की
No comments:
Post a Comment