ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Saturday, July 24, 2010

जोबिन स्‍मृति अवार्ड

पल्‍ली के जोसी वर्की परिवार द्वारा अपने स्‍वर्गीय ज्‍येष्‍ट पुत्र स्‍वर्गीय जोबिन जोसी के स्‍मृति में 2010-11 शिक्षा सत्र में बच्‍चों को धर्मशिक्षा अध्‍ययन में प्रोत्‍साहित करने हेतु 4थीं से 12वीं तक के प्रत्‍येक धर्मशिक्षा कक्षाओं में 70 प्रतिशत उपस्थिति एवं वार्षिक धर्मशिक्षा परीक्षा में सबसे अधिक अंको से उतीर्ण होने वाले छात्रों रू251/- की नगद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। इस अवार्ड का नाम जोबिन स्‍मृति अवार्ड है।
येशु की स्‍थुति हो येशु को धन्‍यवाद।
जोसी वर्की

No comments:

Post a Comment