ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Thursday, July 22, 2010

स्वागतम

संत जोसफ किश्‍चियन एसोसिएशन की स्‍थापना 1980 में हुई थी। यह संस्‍था संत जोसफ चर्च, नन्‍दानगर परिसर में स्थित है। वर्तमान में संस्‍था के अध्‍यक्ष - श्री जोसी वर्की, उपाध्‍यक्ष - श्री जेकब रूबिन, सचिव - श्री एम.जे.एण्‍ड्रूस, सह सचिव - श्री जोर्ज जोसफ एवं कोषाध्‍यक्ष - श्री प्रकाशचन्‍द्र तिरकी है। संस्‍था में कुल 134 सदस्‍य है, संस्‍था में नन्‍दानगर पल्लि के वयस्‍क पुरूष ही सदस्‍यता प्राप्‍त कर सकते है। संस्‍था के स्‍थापना का उद्धेश्‍य है - नन्‍दानगर पल्‍लीवासियों में सामाजिक जागरूकता तथा उनके सर्वागीण विकास हेतु कार्य करना, सदस्‍यों में भाईचारा बढ़ाना, पल्‍लीवासियों में सामाजिक, सांस्‍कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक, दानशीलता एवं एकता को बढ़ाना साथ ही पल्‍ली एवं पल्‍ली पुरोहित के दैनदिनी कार्य में सहायता देना। 11 जुलाई, 2010 को संस्‍था की 30वीं वार्षिक साधारण सभा आदरणीय मुख्‍य पल्लिपुरोहित फादर जोसफ वेल्‍लाशेरी एवं सह पल्‍ली पुरोहित फादर अशोक नगासिया के अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई।

No comments:

Post a Comment