ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Saturday, July 24, 2010

वार्षिक प्रतिवेदन 2009 – 2010

संत जोसफ क्रिश्‍चियन एसोसिएशन, नन्‍दानगर, इन्‍दौर
Align Centerवार्षिक प्रतिवेदन 2009 – 2010

  1. संघठन में अभी तक कुल 190 सदस्‍यों ने सदस्‍यता प्राप्‍त की उनमें से 51 सदस्‍यों ने नन्‍दानगर पल्लि छोडकर चले गए एवं 5 सदस्‍यों का स्‍वर्गवास हो गया। 31.03.2010 को संघठन में 134 सदस्‍य है।
  2. संस्‍था के सदस्‍य अस्‍पताल में निर्धन मरीजों का हालचाल पूछने गए और जरूरतमंद मरीजों को फल एवं दवा खरीदने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया।
    परिवार योजना के अंतर्गत स्‍वर्गीय क्रूस मानुएल के परिवार को रू3000/- की आर्थिक सहायता प्रदान किया।
  3. सूचना प्राप्‍त होने पर संस्‍था के सदस्‍य मिलकर इन्‍दौर नगर के किसी भी पल्लि में पल्लिवासी का स्‍वर्गवास होने पर फूलों की रीत/हार चढ़ाकर उनके प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित करते है और आवश्‍यकता होने पर अंतिम यात्रा की व्‍यवस्‍था भी करते है। वर्ष 2009-10 में 19 दिवंगत भाई बहनों को श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
  4. प्रति वर्ष की तरह वर्ष 2009-10 में संस्‍था ने 53 निर्धन छात्र छात्राओं को कॉपी किताब एवं लेखन सामग्री वितरण किया।
  5. संस्‍था के पदाधिकारी पल्लि के परिवारों का दौरा किया और परिवार के सदस्‍यों से पल्लि और संस्‍था की गतिविधियों के बारे में विस्‍त्रत चर्चा किया।
  6. पवित्र गुरूवार को पास्‍का पर्व के दौरान पल्लि में उपस्थित सभी भक्‍तगणों को निशुल्‍क पास्‍का बण वितरित किया।
  7. पल्लिपुरोहित के निर्देशनुसार संस्‍था के पदाधिकारियों ने पल्लि में बेंच निर्माण कार्य में सक्रिय रूप से भागलेकर जनसहयोग से उस कार्य को कम सपय में संपन्‍न किया। संघठन ने एक बेंच का लागत रू12,000/- देकर आर्थिक रूप से सहयोग किया। पल्लि में बेंच निर्माण का मुद्धा संस्‍था के सदस्‍यों ने पिछली वार्षिक साधारण सभा में पल्लिपुरोहित के समक्ष रखा था।
  8. संघठन और पल्लिपरिषद ने संयुत्‍करूप से वार्षिक कलेण्‍डर छपवाकर सभी परिवारों में वार्ड प्रतिनिधियों के द्वारा निशुल्‍क वितरण कराया।
  9. संघठन के पदाधिकारियों ने पल्लि के एक छात्रा को उच्‍च शिक्षा के लिए बैंक से शिक्षा ऋण दिलवाया।
  10. जोयंट क्रिश्‍चियन फोरम द्वारा आयोजित प्रार्थना सप्‍ताह में पल्लिपुरोहित के आग्रह पर संस्‍था के पदाधिकारियों ने पल्लि का प्रतिनिधित्‍व किया।
  11. आदरणीय फादर प्रसाद के आग्रह पर संस्‍था के सदस्‍यों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में इन्‍दौर धर्मप्रांत द्वारा रीगल चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और देशभक्ति गान भी गाया।

    येशु की स्‍तुती हो येशु को धन्‍यवाद।


    इन्‍दौर, 11 जुलाई, 2010 सचिव

No comments:

Post a Comment