ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Saturday, July 24, 2010

वार्षिक प्रतिवेदन 2009 – 2010

संत जोसफ क्रिश्‍चियन एसोसिएशन, नन्‍दानगर, इन्‍दौर
Align Centerवार्षिक प्रतिवेदन 2009 – 2010

  1. संघठन में अभी तक कुल 190 सदस्‍यों ने सदस्‍यता प्राप्‍त की उनमें से 51 सदस्‍यों ने नन्‍दानगर पल्लि छोडकर चले गए एवं 5 सदस्‍यों का स्‍वर्गवास हो गया। 31.03.2010 को संघठन में 134 सदस्‍य है।
  2. संस्‍था के सदस्‍य अस्‍पताल में निर्धन मरीजों का हालचाल पूछने गए और जरूरतमंद मरीजों को फल एवं दवा खरीदने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया।
    परिवार योजना के अंतर्गत स्‍वर्गीय क्रूस मानुएल के परिवार को रू3000/- की आर्थिक सहायता प्रदान किया।
  3. सूचना प्राप्‍त होने पर संस्‍था के सदस्‍य मिलकर इन्‍दौर नगर के किसी भी पल्लि में पल्लिवासी का स्‍वर्गवास होने पर फूलों की रीत/हार चढ़ाकर उनके प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित करते है और आवश्‍यकता होने पर अंतिम यात्रा की व्‍यवस्‍था भी करते है। वर्ष 2009-10 में 19 दिवंगत भाई बहनों को श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
  4. प्रति वर्ष की तरह वर्ष 2009-10 में संस्‍था ने 53 निर्धन छात्र छात्राओं को कॉपी किताब एवं लेखन सामग्री वितरण किया।
  5. संस्‍था के पदाधिकारी पल्लि के परिवारों का दौरा किया और परिवार के सदस्‍यों से पल्लि और संस्‍था की गतिविधियों के बारे में विस्‍त्रत चर्चा किया।
  6. पवित्र गुरूवार को पास्‍का पर्व के दौरान पल्लि में उपस्थित सभी भक्‍तगणों को निशुल्‍क पास्‍का बण वितरित किया।
  7. पल्लिपुरोहित के निर्देशनुसार संस्‍था के पदाधिकारियों ने पल्लि में बेंच निर्माण कार्य में सक्रिय रूप से भागलेकर जनसहयोग से उस कार्य को कम सपय में संपन्‍न किया। संघठन ने एक बेंच का लागत रू12,000/- देकर आर्थिक रूप से सहयोग किया। पल्लि में बेंच निर्माण का मुद्धा संस्‍था के सदस्‍यों ने पिछली वार्षिक साधारण सभा में पल्लिपुरोहित के समक्ष रखा था।
  8. संघठन और पल्लिपरिषद ने संयुत्‍करूप से वार्षिक कलेण्‍डर छपवाकर सभी परिवारों में वार्ड प्रतिनिधियों के द्वारा निशुल्‍क वितरण कराया।
  9. संघठन के पदाधिकारियों ने पल्लि के एक छात्रा को उच्‍च शिक्षा के लिए बैंक से शिक्षा ऋण दिलवाया।
  10. जोयंट क्रिश्‍चियन फोरम द्वारा आयोजित प्रार्थना सप्‍ताह में पल्लिपुरोहित के आग्रह पर संस्‍था के पदाधिकारियों ने पल्लि का प्रतिनिधित्‍व किया।
  11. आदरणीय फादर प्रसाद के आग्रह पर संस्‍था के सदस्‍यों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में इन्‍दौर धर्मप्रांत द्वारा रीगल चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और देशभक्ति गान भी गाया।

    येशु की स्‍तुती हो येशु को धन्‍यवाद।


    इन्‍दौर, 11 जुलाई, 2010 सचिव

जोबिन स्‍मृति अवार्ड

पल्‍ली के जोसी वर्की परिवार द्वारा अपने स्‍वर्गीय ज्‍येष्‍ट पुत्र स्‍वर्गीय जोबिन जोसी के स्‍मृति में 2010-11 शिक्षा सत्र में बच्‍चों को धर्मशिक्षा अध्‍ययन में प्रोत्‍साहित करने हेतु 4थीं से 12वीं तक के प्रत्‍येक धर्मशिक्षा कक्षाओं में 70 प्रतिशत उपस्थिति एवं वार्षिक धर्मशिक्षा परीक्षा में सबसे अधिक अंको से उतीर्ण होने वाले छात्रों रू251/- की नगद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। इस अवार्ड का नाम जोबिन स्‍मृति अवार्ड है।
येशु की स्‍थुति हो येशु को धन्‍यवाद।
जोसी वर्की

Friday, July 23, 2010

कॉपी लेखन सामग्री वितरण

हर साल की तरह इस साल भी संस्‍था ने पल्‍ली के 55 निर्धन छात्र छात्राओं को निशुल्‍क कॉपी एवं लेखन समग्री वितरण किया। जिन सदस्‍यों ने इस कार्य के लिए सहयोग दिया उन सबको धन्‍यवाद।
जोसी वर्की

FEE CONCESSION FORMS

Jai Yesu ki!
Last date for submission of school fee concession forms for students studying in Non-Christian School is 31.07.2010, for details contact ward member/Parish Priest.
With regards,
Josey Varkey

JOB VACANCY

Jai Yesu ki!
I hope this blog will be useful for our wards. Bank of India, a leading Public Sector Bank having Head Office in Mumbai invites applications for recruitment of 2000 posts in GENERAL BANKING OFFICERS cadre. For details please visit bank's web site http://www.bankofindia.com/
With regards,
Josey Varkey

Thursday, July 22, 2010

पदग्रहण समारोह



















































संस्‍था के वर्तमान पदाधिकारियों को 14 मार्च, 2010 को इन्‍दौर धर्मप्रान्‍त के विकार जनरल फादर जोली जोन ने रविवारीय मिसा के दौरान शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में नन्‍दानगर चर्च के मुख्‍य पल्‍ली पुरोहित फॉदर जोसफ वेल्‍लाशेरी, भूतपूर्व सह-पल्‍ली पुरोहित फॉदर प्रकाश, जबलपुर धर्मप्रान्‍त से पधारे फॉदर विनसेन्‍ट वेनेडिक्‍ट, नन्‍दानगर एवं अन्‍य पल्‍ली के ख्रिस्‍तीय भाई बहनों ने बडे़ उत्‍साह के साथ भाग लिया। उस यादगार क्षणों की कुछ तस्‍वीरें -




स्वागतम

संत जोसफ किश्‍चियन एसोसिएशन की स्‍थापना 1980 में हुई थी। यह संस्‍था संत जोसफ चर्च, नन्‍दानगर परिसर में स्थित है। वर्तमान में संस्‍था के अध्‍यक्ष - श्री जोसी वर्की, उपाध्‍यक्ष - श्री जेकब रूबिन, सचिव - श्री एम.जे.एण्‍ड्रूस, सह सचिव - श्री जोर्ज जोसफ एवं कोषाध्‍यक्ष - श्री प्रकाशचन्‍द्र तिरकी है। संस्‍था में कुल 134 सदस्‍य है, संस्‍था में नन्‍दानगर पल्लि के वयस्‍क पुरूष ही सदस्‍यता प्राप्‍त कर सकते है। संस्‍था के स्‍थापना का उद्धेश्‍य है - नन्‍दानगर पल्‍लीवासियों में सामाजिक जागरूकता तथा उनके सर्वागीण विकास हेतु कार्य करना, सदस्‍यों में भाईचारा बढ़ाना, पल्‍लीवासियों में सामाजिक, सांस्‍कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक, दानशीलता एवं एकता को बढ़ाना साथ ही पल्‍ली एवं पल्‍ली पुरोहित के दैनदिनी कार्य में सहायता देना। 11 जुलाई, 2010 को संस्‍था की 30वीं वार्षिक साधारण सभा आदरणीय मुख्‍य पल्लिपुरोहित फादर जोसफ वेल्‍लाशेरी एवं सह पल्‍ली पुरोहित फादर अशोक नगासिया के अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई।