ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Saturday, August 30, 2014

 संस्था द्वारा गरीब बच्चो को निशुल्क कापी एवं बैग वितरण

संत जोसफ क्रिश्चियन असोसिएशन द्वारा संत जोसफ पल्ली के गरीब बच्चों के लिए कापी बैग का वितरण दिनांक १६ जून २०१४ से १८ जून २०१४ को शाम ५ से सात बजे तक  किया गया । पल्ली के नियमित एवं धर्म शिक्षा में नियमित बच्चे को उनके वार्ड मेंबर का अनुशंसा पत्र के साथ आने पर यह निशुल्क सामग्री प्रदान की गयी | जो बच्चे जो किसी कारण उपरोक्त सामग्री नहीं ले पाये तो उनके लिए २३ जून २०१४ को दुर्सरी मिस्सा के बाद भी वितरित किये गए । संस्था द्वारा पल्ली के ७७ बच्चों को लाभान्वित किया गया

St Joseph Feast

संत जोसेफ का पर्व

संत जोसेफ का पर्व पल्ली द्वारा दिनांक  २७ अप्रैल २०१४ को मनाया गया ।  इस दिन जुलुस का आयोजन किया गया जो की सुबह 7.30 बजे चर्च के प्रांगण से शुरू हुवा और पाटनी पूरा गया और अनूप टाकीज से फिर चर्च के अंदर आकर समाप्त हुवा । जुलुस में सभी पल्ली वासी जुलुस के रूप में एक जुट होकर गए और संत जोसेफ के गाने भी गाये गए |
 जुलुस के साथ बैंड भी था जो संत योसेफ के गाने और चर्च के गाने बजा रहा था । मिस्सा के पश्चात सभी पल्ली वासियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गयी थे जिसका प्रबंध श्री जोशी वर्की द्वारा किये गया था ।
नगर प्रशासन से अनुमति लेने का कार्य परिश पि आर ओ श्री गेब्रियल फ्रांसिस द्वारा किया गया ।
जुलुस के साथ चल रहा बैंड श्री राकेश डाकसे एवं परिवार का था |
                        

St Joseph Feast

                                           संत जोसेफ का पर्व

संत जोसेफ का पर्व पल्ली द्वारा दिनांक  २७ अप्रैल २०१४ को मनाया गया ।  इस दिन जुलुस का आयोजन किया गया जो की सुबह 7.30 बजे चर्च के प्रांगण से शुरू हुवा और पाटनी पूरा गया और अनूप टाकीज से फिर चर्च के अंदर आकर समाप्त हुवा । जुलुस में सभी पल्ली वासी जुलुस के रूप में एक जुट होकर गए और संत जोसेफ के गाने भी गाये गए |
 जुलुस के साथ बैंड भी था जो संत योसेफ के गाने और चर्च के गाने बजा रहा था । मिस्सा के पश्चात सभी पल्ली वासियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गयी थे जिसका प्रबंध श्री जोशी वर्की द्वारा किये गया था ।
नगर प्रशासन से अनुमति लेने का कार्य परिश पि आर ओ श्री गेब्रियल फ्रांसिस द्वारा किया गया ।
जुलुस के साथ चल रहा बैंड श्री राकेश डाकसे एवं परिवार का था |
                        

St Joseph Feast

माननीय फादर प्रदीप एक्का एवं आदरणीय सिस्टर साल्वी की विदाई

संत जोसफ परिश के सहायक पल्ली पुरिहित एवं सेंट जोसेफ स्कुल की प्राचार्य का स्थानांतरण विभिन्न स्थानों पर विभिन्न पदो पर हुवा । संत जोसेफ क्रिश्चियन असोसिएशन द्वारा दोनों    को दिनांक २७ अप्रैल २०१४ को साधारण सभा के समय मालार्पण कर उनहे  विदाई दी गयी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गयी |

Work done by Association during lent

                     संत जोसेफ क्रिश्चियन असोसिएशन द्वारा पवित्र सप्ताह में किये गए कार्य

संत जोसेफ क्रिश्चियन असोसिएशन द्वारा पवित्र सप्ताह में पवित्र गुरूवार को सभी पल्ली वासियों को बन वितरित किये गए एवं उसके बाद रात्रि १० से ११ बजे तक की आराधना का संचालन भी किये गया । पवित्र गुरवार की मिस्सा के बाद पल्ली वासियों के लिए शीतल जल का प्रबंध भी किया गया |

 पुण्य शुक्रवार के दिन दोपहर क्रूस रास्ते में बारहवे विश्राम का संचालन संत जोसेफ क्रिश्चियन असोसिएशन की तरफ से श्री हरमन फ्रांसिस द्वारा किया गया । पुण्य शुक्रवार में पल्ली की तरफ से उपवास को तोड़ने हेतु खिचड़ी का प्रबंध किया था एवं खिचड़ी को पल्ली वासियों में वितरित करने का कार्यभार संत जोसेफ क्रिश्चियन असोसिएशन द्वारा उठाया गया था । संस्था की तरफ से ठंडी छाछ का वितरण भी किया गया |

Rev Bishop Chacko's visit in St.Joseph Parish Nandanagar Indore

 आदरणीय बिशप स्वामी श्री चाको का  दिनांक १६ अप्रैल २०१४ को नंदा नगर पल्ली आगमन

   आदरणीय बिशप स्वामी श्री चाको का  दिनांक १६ अप्रैल २०१४ को नंदा नगर पल्ली में आगमन हुवा । आदरणीय बिशप स्वामी उनकी व्यस्तता के बावजूद पूरा दिन नंदानगर पल्ली में बिताया और विभिन्न सगठनों से चर्चा की । संत जोसेफ क्रिश्चियन असोसिएशन को भी आदरणीय बिशप स्वामी द्वारा एक घंटा दिया और उस समय विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी व्  संस्था द्वारा पिछले वर्ष किये गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया गया | संस्था की तरफ  से संस्था अध्यक्ष द्वारा आदरणीय बिशप स्वामी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जो निम्नानुसार हैं ;-
1)     जूनी इंदौर कब्रस्थान में एक स्थायी शेड के निर्माण हेतु नम्र निवेदन |

2)     कैथोलिक स्कूलों में पढने वाले बच्चों को दी जाने वाली रियायत की वर्त्तमान दर को संशोधित किये जाने हेतु नम्र निवेदन ।

3)    चर्च से कब्रस्थान तक ले जाने के लिए शव वाहिनी का प्रबंध किये जाने हेतु नम्र निवेदन |

4)     ख्रीस्त राजा के पर्व पर होने वाले जुलुस एवं माता मरिया ग्रोटो पर होने वाली मिस्सा को फिर से चालु किये जाने हेतु नम्र निवेदन |

5)    संत पाल व्यावसायिक कालेज में मौजूदा कार्र्यक्रमों को और विस्तृत किये जाने हेतु  नम्र निवेदन |

6)    गिरिजा घर के रख रखाव एवं रंग रोगन पर होने वाले खर्चे का कुछ भाग पैरिश स्कुल से दिया जावे ।

उपरोक विषयों पर चर्चा की गयी एवं आदरणीय बिशप स्वामी द्वारा इस मुद्दों पर उचित स्तर पर बात कर कार्यान्वित किये जाने हेतु आश्वासन दिया |

Friday, August 22, 2014

चित्रकला एवं बाईबल क्विज प्रतियोगिता


चित्रकला एवं बाईबल क्विज प्रतियोगिता आयोजन दिनांक 09 फ़रवरी 14
 
संत जोसफ क्रिश्चियन असोसिएशन इंदौर द्वारा नन्दानगर पल्ली के सभी बच्चों के लिए चित्रकला एवं बाईबल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 फ़रवरी 14  को किया गया कार्यक्रम का आयोजन स्थल संत जोसफ स्कुल था | कार्यक्रम का संचालन  नन्दानगर पल्ली में धर्म शिक्षा पढ़ाने वाले शिक्षिकाओं द्वारा किया गया था |

कक्षा पहली से सातवी तक के बच्चों को बने हुवे चित्र दिए गए थे जिनमें उन्हें रंग भरना था कक्षा आठवी से बारहवीं तक के बच्चों के लिए प्रश्न पत्र दिए जिसमें बाईबल आधारित वस्तुनिष्ट प्रश्न अंकित थे और उन्हें सिर्फ सही का निशान लगाना था इस प्रतियोगिता में कुल 80 बच्चों द्वारा भाग लिया गया था |

इस प्रतियोगिता के विजयी बच्चों के नाम निम्नानुसार है :-

कक्षा पहली से कक्षा दूसरी - प्रथम  नोएल ऑरलैंड  , द्वितीय एंजलीना आर्मस्ट्रांग एवं तृतीय संयुक्त रूप से रिशीता फ्रान्सिस एवं निधि एलिजाबेथ पिटर |


कक्षा तीसरी से चौथी - प्रथम ख़ुशी एंथोनी द्वितीय रिचर्ड रायडन एवं तृतीय संयुक्त रूप से एंजलीना सल्डाना एवं सुमित जेम्स |


कक्षा पाचवी से सातवी- प्रथम साइमन डिसूजा द्वितीय जेनिथ स्वामी एवं तृतीय जोसफ कोचले |


कक्षा आठवी से दसवी - प्रथम हर्षा बे स्टियन द्वितीय महिमा फ्रांसिस एवं तृतीय रक्षा वर्गीस |


कक्षा ग्यारवी से बारह्वी- प्रथम मानसी मैथ्यू, द्वितीय जेनिफर डिसूजा एवं तृतीय राजीव फ्रांसिस  |


श्री वी टी तन्काचन
अध्यक्ष