ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Sunday, March 24, 2013

वार्षिक साधारण सभा 7.4.2013



07.04.2013 को दूसरी मिसा के पश्‍चात संस्‍था के वार्षिक साधारण सभा रखी है अत: सभी सदस्‍य अनिवार्यरूप से इस सभा में उपस्थित होने का कष्‍ट करें।

संस्‍था के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को 7 एप्रिल 2013 को दूसरी मिसा के दौरान, मुख्‍य याचक, एस व्‍ही डि संस्‍था, इन्‍दौर के प्रविन्‍शल मान्‍यवर श्रद्धेय फादर निकोलस मार्टिस शपथ दिलाएंगे।

 वार्षिक साधारण सभा में नए पदाधिकारिगण पदभार ग्रहण करेगें। सभी माननीय सदस्‍यों से विनम्र निवेदन है कि आप इस कार्यक्रम में पधारकर नए पदाधिकारियों के सफल कार्यकाल के लिए प्रभु येशु से दुआ करें और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। 

                                               जोसी वर्की 
                                                अध्‍यक्ष  



No comments:

Post a Comment