ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Sunday, April 22, 2012

नन्‍दानगर पल्‍ली में संत जोसफ का पर्व


संत जोसेफ चर्च, नन्दानगर, इन्‍दौर

संत जोसेफ का पर्व
                                                 (26.04.2012 – 29.04.2012)


अपने संरक्षक संत, श्रमिक संत जोसेफ के पावन पर्व पर आप सभी का हार्दिक स्‍वागत एवं अभिनन्‍दन करते हैं।


 हे संत जोसेफ हमारे लिए प्रार्थना कीजिए 

इस पुनीत अवसर में उपस्थित होकर संत जोसेफ की मध्‍यस्‍थता के द्वारा ईश्‍वर से आध्‍यात्मिक चंगाई, कृपाओं तथा शान्ति पाने का लाभ उठाये। 

पर्व का कार्यक्रम
26 अप्रैल 2012, गुरूवार शाम 6.30 
संत जोसेफ सेविका संस्‍था प्रांगण से पल्‍ली की ओर जुलूस, ध्‍वजारोहण, नोवेना, मिस्‍सा बलिदान एवं प्रसाद वितरण। श्रद्धेय फा. प्रकाश
27 अप्रैल 2012, शुक्रवार शाम 6.30
नोवेना, मिस्‍सा बलिदान एवं प्रसाद वितरण। श्रद्धेय फा. अशोक नगासिया
28 अप्रैल 2012, शनिवार शाम 6.30
नोवेना, मिस्‍सा बलिदान एवं प्रसाद वितरण। श्रद्धेय फा. जोसेफ वेल्‍लाशेरी 
29 अप्रैल 2012, रविवार प्रात: 7.30 
संत जोसेफ क्रिश्चियन एसोसिएशन कार्यालय प्रांगण से संत जोसेफ स्‍कूल प्रांगण होते हुए पल्‍ली की ओर पालकी यात्रा, पर्व की मिस्‍सा, ध्‍वज अवरोहण, भक्तजनों के द्वारा संत जोसेफ की मध्‍यस्‍थता से प्राप्‍त कृपाओं के गवाही, महाप्रसाद वितरण एवं अल्‍पाहार के साथ पर्व का समापन।

सूचना: पर्व के दौरान सप्‍ताह के दिनों में सुबह की मिस्‍सा 6.30 बजे होगी एवं 29 अप्रैल,2012 को सुबह केवल एक ही मिस्‍सा 7.30 बजे, शाम 5.30 बजे मिस्‍सा होगी।












No comments:

Post a Comment