25.03.2012 को दूसरी मिसा के बाद इन्दौर धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष राइट.रेव.बिशप चाको थोटटुमरिकल (एस.व्ही. डी.) ने संस्था के नवनिर्मित कार्यालय का उदघाटन किया तत्तपश्चात मुख्य पल्ली पुरोहित रेव. फा. जोसफ वेल्लशेरी ने कार्यालय का चाबी संस्था के अध्यक्ष श्री जोसी वर्की को सौंपा। उदघाटन समारोह में कई गणमान्य शक्सें निमंत्रण स्वीकार कर पधारे एवं संस्था के गतिविधियों के बारे में खूब तारीफ किया। उदघाटन के बाद कार्यक्रम में पधारे आमंत्रितगण के लिए संस्था की ओर से अल्पाहार का व्यवस्था किया था। इस अवसर की कुछ पलें कैमरा में कैद किया था, देखने के लिए कृपया नीचे दिये यू आर एल को क्लिक करें:
जोसी वर्की
अध्यक्ष
No comments:
Post a Comment