हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन नन्दानगर पल्लि के निर्धन छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री वितरण करेगें, इस हेतु निर्धारित आवेदन फार्म पल्लि कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
लेखन सामग्री प्राप्त करने केलिए निम्न शर्तें लागू है।
1. निर्धारित आवेदन फार्म 03.07.11 से 07.07.11 तक पल्लि कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
2. लेखन सामग्री प्राप्त करने केलिए छात्र को निर्धारित आवेदन फार्म के साथ पिछले साल की धर्मशिक्षा परीक्षा की अंक सूची की मूलप्रति एवं फैमिलि कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। दस्तावेजों की फोटोकॉपी की ज़रूरत नहीं है।
3. छात्र और छात्र के अभिभावकों का पल्लि के किसी संघठन का नियमित सदस्य होना अनिवार्य है।
4. लेखन सामग्री 10.07.11 से 12.07.11 तक सायं 06.30 से 08.00 के बीच पल्लि कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
जोसी वर्की
अध्यक्ष
No comments:
Post a Comment