संत जोसफ चर्च, नन्दानगरए इन्दौर
वर्ष 2011 - पवित्र सप्ताह की कार्यक्रम
अप्रैल 19 एवं 20 (मंगलवार एवं बुधवार)
शाम 6 से 9 बजे तक रिट्रीट एवं पाप स्वीका संस्कार
अप्रैल 21, पवित्र गुरूवार
पूजनविधि प्रारंभ होगें शाम 6.30 बजे
पवित्र मिस्सा
पाठ का परिचय देगें - सिस्टर लिल्ली सोय
पहला पाठ का वाचन करेगें - श्रीमती पुष्पा खडिया
दूसरा पाठ का वाचन करेगें - श्री मनीष पॉल
संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा पास्का बण वितरण
आराधना
रात 9;00 बजे तक - सिस्टर जेसिन्ता, श्रीमती रोजी मतेरा
एवं रेव. फादर अशोक नगासिया के नेतृत्व में बच्चों के लिए आराधना
रात 9.00 से 10;00 बजे तक माता मरिया महिला संघ अध्यक्ष के नेतृत्व
में महिलावर्ग के लिए आराधना
रात 10.00 से 11.00 बजे तक संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन अध्यक्ष के
नेतृत्व में पुरूषवर्ग के लिए आराधना, एवं
रात 11.00 से नोविसस, संत जोसफ सेविका संस्था के नेतृत्व में सिस्टर्स एवं
पुरोहितगण के लिए आराधना
अप्रैल 22, पवित्र शुक्रवार
सुबह 9.00 बजे - पलासिया ग्रोटो में क्रूस मार्ग
दोपहर 2.00 बजे - नन्दानगर पल्ली परिसर में क्रूस रास्ता, विश्राम स्थानों पर पाठ का परिचय देगें:-
पहला विश्राम - मुख्य पल्ली पुरोहित रेव. फादर जोसफ वेल्लाशेरी के द्वारा
दूसरा विश्राम - संत योहन बपतिस्ता वार्ड (संजय नगर) के सदस्यों के द्वारा
तीसरा विश्राम - संत अल्फोन्सा वार्ड (अम्बेडकर नगर/नेहरूनगर) के सदस्यों के द्वारा
चौथा विश्राम - संत तेरेसा वार्ड (नंदानगर बी) के सदस्यों के द्वारा
पांचवां विश्राम - संत जूड बार्ड (एल आई जी/एम आई जी) वार्ड के सदस्यों के द्वारा
छठवां विश्राम - संत पॉल वार्ड (बजरंग नगर) के सदस्यों के द्वारा
सातवां विश्राम - संत विन्सेंट वार्ड (जगजीवनराम नगर) के सदस्यों के द्वारा
आठवां विश्राम - संत अन्तोनी वार्ड (नादिया नगर) के सदस्यों के द्वारा
नौवां विश्राम - संत जोसफ वार्ड (नंदानगर ए) के सदस्यों के द्वारा
दसवां विश्राम - संत जोसफ सेविका संस्था के सदस्यों के द्वारा
ग्यारहवां विश्राम - माता मरिया महिला संघ के सदस्यों के द्वारा
बारहवां विश्राम - संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा
तेरहवां विश्राम - संत एन्स सिस्टर्स के द्वारा एवं
चौदहवां विश्राम - सह. पल्लि पुरोहित रेव. फादर अशोक नगासिया के द्वारा
अप्रैल 23, पवित्र शनिवार
पूजनविधि प्रारंभ होगें रात 11.00 बजे
पास्का जागरण मिस्सा
पाठ का परिचय देगें श्री रोबिन मसीह के द्वारा
पहला पाठ का वाचन करेगें कु. ज्योति जोन
दूसरा पाठ का वाचन करेगें श्री जोसेफ मुगेशकर
तीसरा पाठ का वाचन करेगें श्रीमती ओडिट फ्रांसीस
चौथा पाठ का वाचन करेगें श्री सुनील मोहे
पूजनविधि के पश्चात संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा शीतल पेय वितरण
अप्रैल 24, पास्का रविवार
पूजनविधि प्रारंभ होगें सुबह 08.00 बजेपवित्र मिस्सा
पहला पाठ का वाचन करेगें श्री प्रकाश कुमरावत एवं
दूसरा पाठ का वाचन करेगें कु. अनुपमा फर्नान्डीज़
ध्यानार्थ: आवश्यकता होने पर बिना पूर्व सूचना के कार्यक्रम में परिवर्तन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment