ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Sunday, December 26, 2010

श्री काश्‍मीरि पिकाडो

हमारे प्रिय साथी श्री काश्‍मीरि पिकाडो का स्‍वर्गवास हो गया है, अंतिम यात्रा 27-12-2010 को दोपहर 12-30 बजे संत जोन बपतिस्‍ता वार्ड (संजय नगर वार्ड) स्थित निवास से नन्‍दानगर पल्‍ली में आयेगें।
जोसी वर्की

Friday, December 24, 2010

शाबाश मेरे युवसाथियों

इस साल नन्‍दानगर पल्‍ली के युवसाथियों ने बडे उत्‍साह के साथ क्रिब (गोशाला) का निर्माण किया । इन नवयुवकों ने दिन रात मेहनत कर के बहुत ही खूबसूरत गोशाला बनाया जिसका सभी पल्‍लीवासियों के अलावा अन्‍य आगंतुकों ने दिल खोलकर तारीफ किया ।










 इस कार्य को मूर्तरूप देने में सर्वश्री विशाल मोहे, अश्विन गनावा, रोकी एन्‍थोनी, रोहन फ्रांसीस, शशांक बलराय, प्रमोद मंगेशकर, अनिरूध मेंड़ा एवं  नितेश अवाया का योगदान सराहनीय रहा ।


हमारी प्रार्थना है कि प्रभु येसु इन नवयुवकों को शुभाशीष प्रदान करें एवं भविष्‍य में और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दे । मैं यहाँ एक खुश खबर का उल्‍लेख करना चाहूँगा कि हाल ही में संपन्‍न क्रिश्‍च‍ियन यूथ मूवमेन्‍ट के पदाधिकारियों के चुनाव में श्री विशाल मोहे - अध्‍यक्ष, श्री रोनक रफाएल – सचिव एवं श्री अश्विन गनावा – कोषाध्‍यक्ष के पदों के लिए चुने गए । मैं समस्‍त नन्‍दानगर कलीसिया की ओर से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ ।  
जोसी वर्की

क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं

बेथलेहेम प्रान्‍त में चरवाहे खेतों में रहा करते थे । वे रात को अपने झुण्‍ड पर पहरा देते थे । प्रभु का दूत उनके पास आ कर खड़ा हो गया । ईश्‍वर की महिमा उनके चारों ओर चमक उठी और वे बहुत डर गये । स्‍वर्गदूत ने उन से कहा डरिए नहीं,  देखिए मैं आप को सभी लोगों के लिए बड़े आनन्‍द का सुसमाचार सुनाता हूँ । आज दाऊद के नगर में आपके मुक्ति‍दाता, प्रभु मसीह का जन्‍म हुआ है । यह आप लोगों के लिए पहचान होगी - आप एक बालक को कपड़ों में लपेटा और चरनी में लिटाया हुआ पायेंगे । एकाएक उस स्‍वर्गदूत के साथ स्‍वर्गीय सेना का विशाल समूह दिखाई दिया, जो यह कहते हुए ईश्‍वर की स्‍तुति करता था -

सर्वोच्‍च स्‍वर्ग में ईश्‍वर की महिमा प्रकट हो
और पृथ्‍वी पर उसके कृपापात्रों को शान्ति मिले। 

स्रोत : नया विधान, सन्त लूकस अध्‍याय 2  पद संख्‍या 8 से 14 


सभी भाई बन्‍धुओं को  
संत जोसफ क्रिश्‍च‍ियन एसोसिएशन नन्‍दानगर परिवार की ओर से 
क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं

जोसी वर्की
(अध्‍यक्ष)