पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे पल्लि
के आगामी पीढ़ी को धर्मशिक्षा अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने साथ ही उनमें छिपी
हुई कला/प्रतिभा को पहचानने एवं परखने हेतु संस्था की ओर
से धर्मशिक्षा विद्यार्थियों के लिए 2 दिसम्बर 2012 को दूसरी मिसा के पश्चात
एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। प्रतियोगिता बाईबिल
विषयों पर आधारित होगें एवं उसका क्रम रहेगा पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए
फैंसी ड्रेस 5वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए लघुनाटक एवं 9वीं से 12वीं
कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एकलगायन। कार्यक्रम में पारदर्शिता बरतने के
मद्धेनज़र तीनों प्रतियोगिता के विजेता
प्रतियोगियों के चयन कला के क्षेत्र में निपुण/विख्यात अन्य पल्लि/संस्थाओं से पधारे पुरोंहितगण एवं
धर्मबहनों के निर्णायक समिती करेगें और हमारे परमपूजनीय धर्माध्यक्ष के करकमलों
से विजेता प्रतियोगियों को पहला, दूसरा एवं तीसरा नकद
पुरस्कार देगें। सभी पालकगणों से विनम्र निवेदन है कि आपके बच्चों को इस
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें साथ ही समस्त नन्दानगर पल्लिवासियों
से अनुरोध करते है कि आप इस कार्यक्रम में अवश्य पधारे और हमारे बच्चों के हौसला
को बढ़ाए एवं प्रोत्साहित करें। जनमानस के सुविधार्थ कार्यक्रम प्रारंभ होने के
पूर्व नाश्ता/चाय एवं कार्यक्रम समाप्ति पर भोजन की व्यवस्था संस्था की ओर से
निशुल्क रहेगा। वार्ड प्रतिनिधियों एवं धर्मशिक्षा समिति के सदस्यों से आग्रह है
कि कार्यक्रम में इन्दौर धर्मप्रान्त के गणमान्य शक्सें अपने निजी व्यस्थताओं
को दरकिनार करके पधार रहे हैं अत: प्रतियोगिता में बच्चों के अधिक से अधिक
सहभागिता एवं उतकृष्ट प्रदर्शन हेतु अपने अपने स्तर पर उन्हें प्रोत्साहित/
मार्गदर्शन करें। विस्तृत जानकारी एवं पंजीयन के लिए प्रतियोगी अपने धर्मशिक्षा कक्षा टीचर से
संपर्क करें। येशु की स्तुती हो येशु को धन्यवाद।
जोसी वर्की
अध्यक्ष
No comments:
Post a Comment