ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Friday, July 20, 2012

32वीं वार्षिक साधारण सभा 22.07.2012

संस्‍था की 32वीं वार्षिक साधारण सभा 22.07.2012 को दूसरी मिस्‍सा के बाद संपन्‍न होगी। कार्यक्रम की सूची निम्‍नानुसार है।

1.        1 संस्‍था के संरक्षक संत जोसफ के आदर मे एक भजन।
2.        2 बाईबिल पाठ वाचन।
3.       3 संस्‍था के संरक्षक संत जोसफ से प्रार्थना।
4.       4 दिवंगत साथियों के आदर मे श्रद्धाजंलि।
5.       5 अतिथियों का स्‍वागत।
6.       6 सचिव मान्‍यवर श्री एम जे एण्‍ड्रूस के द्वारा वर्ष 2011-12 की वार्षिक प्रतिवेदन की प्रस्‍थुति।
सभा को सम्‍बोधिात करेगें -
7.         अध्‍यक्ष मान्‍यवर श्री जोसी वर्की ।
8.         सह पल्‍ल‍ि पुरोहित आदरणीय श्रद्धेय फादर प्रदीप इक्‍का ।
9.         कैथलिक महासभा के अध्‍यक्ष मान्‍यवर श्री शेरमन फ्रांसीस ।
1          संत एन्‍स संस्‍था के मदर एवं संत जोसेफ स्‍कूल के प्रधानाचार्य आदरणीय सिस्‍टर सेल्‍वी ।
1          संत जोसेफ सेविका संस्‍था के मदर सुपीरियर जनरल आदरणीय सिस्‍टर क्‍लेमेन्‍टीना ।
1         मुख्‍य पल्‍लि‍ पुरोहित आदरणीय श्रद्धेय फादर जोसेफ वेल्‍लाशेरी ।
1      8  पल्‍लि‍ पुरोहितों से पल्लि या धर्मप्रांत के विकास एवं गतिविधियों के संबंध में सुझाव/चर्चा।
1      9  श्रद्धेय फादर जोसफ वेल्‍लाशेरी के द्वारा धन्‍यवाद प्रार्थना एवं आशीष।
1     10 धन्‍यवाद प्रस्‍ताव ।
1     11 मध्‍याह्न भोजन के लिए निमत्रंण।

  दूसरा सत्र (केवल सदस्‍यों के लिए)

1     12  कोषाध्‍यक्ष मान्‍यवर श्री पी सी तिर्की के द्वारा संस्‍था के वित्त वर्ष 2011-12 का लेखा जोखा की प्रस्‍थुति।
     13 वार्षिक लेखा जोखा पर चर्चा एवं उसे पारित करना।
1     14 वित्त वर्ष 2012-13 के बजट और भावि कार्य योजनाओं पर चर्चा।
     15 धन्‍यवाद स्‍वरूप भजन।
2     16 अध्‍यक्ष के द्वारा सभा समाप्‍ती की घोषणा।
   (आवश्‍यकता के अनुसार कार्यक्रम बदलाव कर सकते हैं।)

   माननीय सभी सदस्‍यों से आग्रह है कि आप सभा में जरूर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। 


   जोसी वर्की
   अध्‍यक्ष


No comments:

Post a Comment