25.03.2012 को सुबह 8.00 बजे, दूसरी मिसा के पश्चात संत जोसफ चर्च, नन्दानगर परिसर में संस्था के नवनिर्मित कार्यालय का आशीष एवं उदघाटन इन्दौर धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष परमपूजनीय राइट.रेव.बिशप चाको थोटटुमरिकल (एस.व्ही. डी.) करेगें। इस शुभअवसर पर मुख्य पल्ली पुरोहित रेव. फादर जोसफ वेल्लाशेरी एवं सह पल्ली पुरोहित रेव. फादर अशोक नगासिया विशेष प्रार्थना करेगें। इस खुशी की घडी़ में शामिल होने के लिए हम संस्था के सभी शुभचितंकों को सादर आमंत्रित करते है। तत्तपश्चात अतिथियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
जोसी वर्की,
अध्यक्ष
No comments:
Post a Comment