संत जोसफ चर्च, नन्दानगर, इन्दौर में दिनांक 19-02-2012 को विश्व विवाह दिवस मनाया। इस समारोह में नन्दानगर कलीसिया के 60 दम्पतियों ने बडे उत्साह एवं उमंग के साथ शरीक हुए और शांतीमय एवं सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए प्रभु येसु से दुआ मॉंगें। संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन की ओर से सभी जोडों को गुलाब की कली वितरण किये गए और संस्था के अध्यक्ष श्री जोसी वर्की ने उपस्थित सभी जोडों से आग्रह किया कि आप अपने जीवन संगनी को मुस्कुराते हुए "I love you" के अभिवादन के साथ गुलाब की कली आपस में भेंट करें। समारोह की वीडियों कवरेज देखने के लिए कृपया नीचे दिये गए यूआरएल लिंक को क्लि करें:-
तत्तपश्चात पल्ली सचिव श्री दीपक कुटीनो ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य पल्ली पुरोहित रेव. जोसफ वेल्लाशेरी एवं केथोलिक फैमिली कमीशन के पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमरावत एवं श्रीमती शोभा कुमरावत को आभार प्रकट किए।
अंत में कार्यक्रम में शरीक हुए सभी दम्पतियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी किये गए थे।
जोसी वर्की,
अध्यक्ष
No comments:
Post a Comment