चालीसे के दौरान आध्यात्मिक तैयारी के लिए नन्दानगर पल्ली में दिनांक 17.03.2012, शनिवार को सायं 6.30 से 9.30 तक एवं 18.03.12, रविवार को सुबह 8.00 बजे शाम 6.30 तक आध्यात्मिक साधना का कार्यक्रम रखा है। अत: रविवार को केवल दो ही मिसा होगें जिसका का समय है सुबह 6.30 एवं शाम 5.00। सभी पल्लीवासियों से अनुरोध है कि कृपया इस कार्यक्रम भाग लेने का कष्ट करें जिससे आप चालीसे का तैयारी पूर्ण रूप से कर सके।
जोसी वर्की
अध्यक्ष
जोसी वर्की
अध्यक्ष