ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Saturday, February 25, 2012

17 एवं 18 मार्च 2012 को नन्‍दानगर पल्‍ली में आध्‍यात्मिक साधना (रिट्रीट)

चालीसे के दौरान आध्‍यात्मिक तैयारी के लिए नन्‍दानगर पल्‍ली में दिनांक 17.03.2012, शनिवार को सायं 6.30 से 9.30 तक एवं 18.03.12, रविवार को सुबह 8.00 बजे शाम 6.30 तक  आध्‍यात्मिक साधना का कार्यक्रम रखा है। अत: रविवार को केवल दो ही मिसा होगें जिसका का समय है सुबह 6.30 एवं शाम 5.00। सभी पल्‍लीवासियों से अनुरोध है कि कृपया इस कार्यक्रम भाग लेने का कष्‍ट करें जिससे आप चालीसे का तैयारी पूर्ण रूप से कर सके।

जोसी वर्की
अध्‍यक्ष

कार्यकारिणी समिती बैठक 26-02-2012

26.02.2012 को दूसरी मिसा के पश्‍चात संत जोसफ क्रिश्‍चि‍यन एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिती की बैठक रखी गई है, कृपया सभी कार्यकारिणी सदस्‍य बैठक में पधारने का कष्‍ट करें।

जोसी वर्की
अध्‍यक्ष

Sunday, February 19, 2012

विश्‍व विवाह दिवस समारोह 19-02-2012

संत जोसफ चर्च, नन्‍दानगर, इन्‍दौर में दिनांक 19-02-2012 को विश्‍व विवाह दिवस मनाया। इस समारोह में नन्‍दानगर कलीसिया के 60 दम्‍पतियों ने  बडे उत्‍साह एवं उमंग के साथ शरीक हुए और शांतीमय एवं सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए  प्रभु येसु से दुआ मॉंगें। संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन की ओर से सभी जोडों को गुलाब की कली वितरण किये गए और संस्‍था के अध्‍यक्ष श्री जोसी वर्की  ने  उपस्थित सभी जोडों से आग्रह किया कि आप अपने जीवन संगनी को मुस्‍कुराते हुए "I love you"  के अभिवादन के साथ गुलाब की कली आपस में भेंट करें। समारोह की वीडियों कवरेज देखने के लिए कृपया नीचे दिये गए यूआरएल लिंक को क्लि करें:-

                                                http://youtu.be/v6O_f3jTrkY

तत्तपश्‍चात  पल्‍ली सचिव श्री दीपक कुटीनो ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्‍य पल्‍ली पुरोहित रेव. जोसफ वेल्‍लाशेरी एवं केथोलिक फैमिली कमीशन के पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमरावत एवं श्रीमती शोभा कुमरावत को आभार प्रकट किए।

अंत में कार्यक्रम में शरीक हुए सभी दम्‍पतियों के लिए अल्‍पाहार की व्‍यवस्‍था भी किये गए थे।


जोसी वर्की,
अध्‍यक्ष 

Saturday, February 4, 2012

रोजगार समाचार


मॉंगलिया में हीरो होण्‍डा के नई शोरूम में टू व्‍हीलर मेकानिक, सेल्‍समेन एवं रिसेप्‍शनिस्‍ट के पद रिक्त है। इच्‍छुक व्‍यक्ति‍ कृपया श्री जोनसन बेस्टियन से व्‍यक्ति‍गत रूप से या मोबाईल नम्‍बर 90988 94282, 94240 29823 पर संपर्क करें।

जोसी वर्की,
 अध्‍यक्ष