ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Thursday, January 12, 2012

पल्‍ली क्रिसमस मिलन समारोह 2011

प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 08.01.2012 को पल्‍ली के सभी सदस्‍य मिलकर पल्‍ली परिसर में क्रिसमस मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर सुबह 8 बजे विशेष मिसा रखा था। मिसा में मुख्‍य याचक के रूप में पल्‍ली के मुख्‍य पल्‍ली पुरोहित रेव. फादर जोसफ वेल्‍लाशेरी मिसा की अगुवाई किया। सह पल्‍ली पुरोहित रेव. फादर अशोक नगासिया मिसा में साथ दिया। मिसा के पश्‍चात सभी पल्‍लीवासी संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन के द्वारा  बास्‍केट बॉल परिसर में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी को निहारा।  इस प्रदर्शनी में उन चित्रों को प्रदर्शित किये थे जो संस्‍था के द्वारा 30.10.2011 को  धर्मशिक्षा विद्यार्थियों के आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्‍चों ने रचा था। अभिभावकों ने बच्‍चों के कलाकृतियों को देखकर बहुत प्रफुल्लित हुए और खूब प्रशंसा भी किया। इस के पश्‍चात पल्‍लीवासी कतार में आकर नाश्‍ता और चाय गृहण किया। नाश्‍ता के पश्‍चात पल्‍लीवासी खेलकूद में भाग लेने के लिए संत जोसफ स्‍कूल प्रांगण में पहुँचे और बडे़ उत्‍साह के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया। खेलकूद कार्यक्रमों के संचालन संत जोसफ स्‍कूल के प्राचार्य सिस्‍टर सेल्‍वी के नेतृत्‍व में स्‍कूल के अध्‍यापकों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्‍न किया। सभी उम्र वर्ग के लिए विभिन्‍न  प्रतियोगिताएं आयोजित किये थे। प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतियोगियों को पल्‍ली के ओर से पुरस्‍कार एवं संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन के ओर से प्रशंसा पत्र पल्‍ली पुरोहित एवं संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन के अध्‍यक्ष ने वितरित किये। इस अवसर पर फेमिली क्रिब प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतियो्गियों को भी प्रायोजक के द्वारा पुरस्‍कृत किये। अंत में सभी पल्‍लीवासी मध्‍याह्न भोजन का लुत्‍फ़ उठाया और आयोजकों को धन्‍यवाद कहकर विदा हुए। इस अवसर के कुक्ष क्षणों को संस्‍था के वरिष्‍ट सदस्‍य सर्वश्री एम्‍मानुएल पत्रोस एवं व्‍ही . टी. थंखच्‍चन ने केमरे में कैद किया, इसे देखने के लिए कृपया नीचे दिए यू आर एल लिंक को क्लिक करें और SLIDE SHOW बटन को क्लिक करें:
                         यहॉं क्लिक करें - पल्‍ली क्रिसमस मिलन समारोह की झलक 

जोसी वर्की, 
अध्‍यक्ष 

No comments:

Post a Comment