ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Sunday, October 9, 2011

चित्रकला प्रतियोगिता


संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन नन्‍दानगर, इन्‍दौर के द्वारा नन्‍दानगर पल्‍ली के धर्मशिक्षा कक्षओं के विध्‍यार्थियों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता 30 अक्टूबर, 2011 को प्रात: 10 बजे संत जोसफ स्‍कूल प्रांगण में संपन्‍न होगी।  इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों के चार वर्ग होगें जो निम्‍नानुसार है


चित्र का विषय  (थीम)
वर्ग A
कक्षा 1 से कक्षा 2 तक
चित्र का ढांचा मुद्रित पन्‍ना में रंग भरना है
वर्ग B
कक्षा 3 से कक्षा 5 तक
पर्यावरण
वर्ग C
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक
काना के विवाह में येसु का चमत्‍कार
वर्ग D
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक
यर्दन नदी में येसु का बपतिस्‍मा गृहण

प्रत्‍येक वर्ग के लिए पहला, दूसरा एवं तीसरा इनाम होगें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीयन फार्म 16 एवं 23 अक्‍टूबर, 2011 को धर्मशिक्षा कक्षा में वितरित किए जाएगें, जिसे भरकर कक्षा में ही तुरंत जमा करना है। कोई पंजीयन शुल्‍क देय नहीं है, लेखन सामग्री, ब्रश एवं रंग संस्‍था की ओर से दिया जाएगा। प्रतियोगिता के बाद प्रतियोगियों के लिए संस्‍था की ओर से निशुल्‍क भोजन का व्‍यवस्‍था की गई है। अभिभावकों से अनुरोध है कि कृपया बच्‍चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्‍साहित करें और कलीसिया आपके बच्‍चों के प्रतिभा को पहचान सके।  

जोसी वर्की 
अध्‍यक्ष 

No comments:

Post a Comment