ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Sunday, September 11, 2011

क्रूसवीर संघ के नए सदस्‍य एवं पदाधिकारी


11.09.2011 को दूसरी मिसा के दौरान क्रूसवीर संघ के नए सदस्‍य पल्‍ली के मुख्‍य द्वार से मुख्‍य पल्‍ली पुरोहित रेव. फादर जोसफ वल्‍लाशेरी के साथ जुलूस में वेदी के समक्ष आया।

मुख्‍य पल्‍ली पुरोहित ने नए सदस्‍यों को शपथ दिलाया एवं


सिस्‍टर वेरोनिका ने नए सदस्‍यों को संस्‍था का बेज पहनाया।



नए सदस्‍यों ने भेंट लेकर वेदी के समक्ष आया।



संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन के अध्‍यक्ष श्री जोसी वर्की ने क्रूसवीर संघ के नए पदाधिकारियों को भक्तजनों से परिचय कराया। हाल ही संपन्‍न चुनाव में कु. सेलेस्‍टीना फ्रांसीस (अध्‍यक्ष), मा. जोनाथन फ्रोसीस (उपाध्‍यक्ष), कु. ओशिन पाइवा (सचिव), मा. रोहन कुमरावत (कोषाध्‍यक्ष) एवं मा. निकसन रेफियल (उप कोषाध्‍यक्ष) पद के लिए चुने गए। 


मिसा के पश्‍चात नए सदस्‍यों ने मुख्‍य पल्‍ली पुरोहित के साथ फोटो खीचा



अंत में संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन के अध्‍यक्ष ने संस्‍था की ओर से नए सदस्‍यों को चॉकलेट वितरण करके 
अभिनन्‍दन किया। 


मेरे प्‍यारे बच्‍चों संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन के सदस्‍यों की ओर आप सब को लाख लाख बधाईयॉं और प्रभु येशु आप सबको प्रचुर मात्रा में आशिष प्रदान करें। 

जोसी वर्की,
अध्‍यक्ष  

No comments:

Post a Comment