ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Saturday, October 16, 2010

त्रैमासिक साधारण सभा 24.10.2010

सब को जय येसु
24.10.2010 को दूसरी मिसा के बाद संस्‍था की त्रैमासिक साधारण सभा रखी गई है कृपया सभी सदस्‍य सभा में उपस्थित होने का कष्‍ट करें। सदस्‍य अपनी बकाया मासिक चंदा सभा के पश्‍चात जमा कर सकते है।

जोसी वर्की
(अध्‍यक्ष)

कार्यकारिणी समिति बैठक 17.10.2010

17.10.2010 को दूसरी मिस्सा के पश्चात कार्यकारिणी समिति की एक बैठक संत जोसफ स्कूल, नन्दानगर में रखी गई है कृपया सभी कार्यकारिणी समिति सदस्य बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।




जोसी वर्की
(अध्यक्ष)

Friday, October 8, 2010

लाख लाख बधाईयॉं मेरे प्‍यारे भाईयों और बहनों

सब को जय येसु।
प्रभु येसु की कृपा से एवं आप सब की सहयोग से विशेषकर माता मरिया महिला सघं के सदस्‍यों ने मिलकर 2010, अक्‍टूबर 1,2 एवं 3 तारीक को सेंट पॉल हाई स्‍कूल परिसर, इन्‍दौर में आयोजित पवित्र बाइबिल  महोत्‍सव  में  हमें  जो  कार्य  सौंपा गया था उसे  हम सब मिलकर जवाबदारी से निभाया जिसका श्रेय आप सबको जाता है। हमारे इस कार्य से संतुष्‍ट होकर THE WORD AMONG US संस्‍था  के  संचालक  फादर  मैथ्‍यू  चेन्‍नाकुड़ी  (एस व्‍ही डी) हमें एक प्रशस्‍ती पत्र दिया है जो निम्‍नानुसार है: 


आदरणीय फादर मैथ्‍यू चेन्‍नाकुड़ी एस व्‍ही डी ने संस्‍था के जिन सदस्‍यों ने इस नेक कार्य में योगदान दिया है उन सदस्‍यों को पवित्र बाईबिल (नया विधान) का एक प्रति भेंट स्‍वरूप दिया है।
इसे प्राप्‍‍त करने हेतु सदस्‍य संस्‍था के अध्‍यक्ष या सचिव से संपर्क कर सकते है।


जोसी वर्की
(अध्‍यक्ष)