ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Wednesday, September 8, 2010

वेलाकण्णी माता का पर्व


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत जोसफ चर्च, नन्दानगर के पल्लीवासी बडे धूमधाम एवं भक्ति‍ भाव से 08.09.2010 को माता के जन्म का पर्व मनाया। पर्व की तैयारी में सभी पल्लीवासी 30.08.10 से 9 दिन तक माता के आदर में नोवेना किया और पर्व के दिन शाम 6.30 विशेष प्रार्थना सभा रखी गई थी जिसकी अगुवाई फादर माईकिल जोन, फादर जोसफ वेल्लासशेरी एवं फादर अशोक नगासिया ने किया। प्रार्थना के बाद पल्ली के पांचवीं, आठवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के होनहार छात्र छात्राओं को अवार्डों से अलंकृत किया और सभी भक्तजनों को महाप्रसाद वितरित किया।

सभी ख्रीस्तीय भाई बहनों को संत जोसफ क्रिश्चियन एसोसिएशन नन्दानगर परिवार की ओर से पर्व की शुभकामनाएं।

जोसी वर्की 
अध्यक्ष

No comments:

Post a Comment