माता के आदर में गीत
पहला दिन
हे निष्कलंक कुँवारी, ईश्वर के सर्वोत्तम, यह तो सच है कि, सर्वशक्तिमान ईश्ववर ने तुझमें, अपनी महिमा दिखलाई। जैसे कि नैया में ईश्वर ने हर प्रकार के जीव-जन्तु एवं मानव प्राणी को एकत्रित किया था उसी प्रकार उसने तुझे समस्त कृपाओं और ज्ञान की खान बनाई है। तू मानव जाति का गौरव है। तू संसार का सौदर्य है। तू ईश्वर का मंदिर है। तू पवित्र त्रित्व का उद्यान है। हम तेरी स्तुति करते हैं।
हम तुझसे संत पिता, पवित्र कलीसिया, सभी ख्रीस्त भक्त और अपने लिए भी प्रार्थना करते हैं। हे माता तू ही बालकों और अनाथों की रक्षिका है। हे पवित्र कुँवारी,तू ही युवकों को दुरात्मा के प्रलोभनों से बचाकर, सत्य धर्म पर चलाती है। हे निष्कलंक कुँवारी, तू ही युवतियों के कौमार्य का जीवित आदर्श है। तू ही पतिवृताओं का आदर्श है। तू ही विधवाओं का आसरा है, वृद्धों की शरण, गरीबों का धन, रोगियों की दवाई और पीडि़तों का सहारा है।
हे स्वास्थ्यप्रद माता, हमें यह वरदान दे कि हम मरते समय तक तुम पर आशा रखकर तुमसे प्रेम करते रहे। आमेन।
दूसरा दिन
हे दाउद-कुल की ज्योति, हम पापी, तेरे ज्ञान का सैंदर्य और प्रताप की कीर्ति देखकर आश्चार्यमय होते हैं। तेरा पुत्र प्रभु येसु दुरात्मा के अधिकार को और अज्ञान के अंधकार को दूर करने वाला सूर्य है। तू उसकी उषा है। आज भी तू इस पवित्र स्थान से ईश्वररीय कृपा और पापों की क्षमा दिलाती है।
हे कृपा की मॉं, निष्कलंक कुँवारी, हमने असंख्य पाप किए हैं। पर अटल विश्वास के साथ तेरी शरण में आते हैं। तुम पर हमारा दृढ़ विश्वास है। हे दया सागर निष्कलंक माता, तेरा नाम हमारे लिये अमृत पान है, मधुर गीत है और सुगंधित लोबान है। तू हमारे हृदय का आनंद और प्रकाश है। मरते समय तेरा नाम हमारे लिये स्वैर्ग द्वार खोले। आमेन।
तीसरा दिन
हे हमारी प्रेमी माता, हे सच्चरित्र का आदर्श, तुझे प्रणाम। बचपन से ही तू माता-पिता के प्रेम से दूर हुई और संसार के सुख को तुच्छ समझकर तूने ईश्वर के मंदिर में प्रवेश किया। इससे तू हमें सिखाती है कि ईश्वर ही धन है और उसके प्रिय रहना ही सौभाग्य है। हमने बप्तिस्मा के समय, धन, संसार और शैतान को छोड़ देने की प्रतिज्ञा की, परन्तु अव्हेलना करके हम सांसारिक सुख में लिप्त रहे और हमने पाप किये। ईश्वर से हमने मुख मोड़ा और नश्वर सुख की खोज की। उसके प्रेम को हमने ठुकराया।
हे करूणानिधी, निर्मल कुँवारी, हम अपने पापों से घृणा करते हैं। ऐसी दुर्दशा में हम किसकी शरण जाऍं। हम पथ-भ्रष्ट अंधे की तरह भटक रहे हैं। क्या तू हमारा पथ-प्रदर्शन नहीं करेगी। हे प्रतापी माता, क्या। तू हमें पार नहीं लगाएगी। चाहे मॉं अपने पुत्र को भूल जाए, पर तू हमें ना भूल। हमें यह कृपा दिला कि प्रभु येसु के घाव, हमारी शरण और उसकी मृत्यु, हमारा जीवन बने। आमेन।
चौथा दिन
हे पवित्र प्रेमी माता, तू प्रभु येसु की मॉं चुनी गयी थी। इस पर हम आनंद के साथ तेरी प्रशंसा करते हैं। देवदूत गाब्रिएल की मंगलकामना को हम अपनाते हैं। प्रणाम मरिया, तू कृपापूर्ण है। तू जब गर्भ में पड़ी, तो ईश्वर ने तुम्हें सभी कृपाओं से सुसज्जित किया। बाद में तुमने कृपाओं के दाता को ही गर्भ में धारण किया। तेरी स्तुति अपरम्पांर है। हम पर इतनी दया कर कि हम तेरी स्तुति गाने योग्य बनें। प्रभु तेरे साथ है। तेरी नम्रता के कारण प्रभु ने तुम्हें अपनी माता चुन लिया। तेरे निर्मल कौमार्य के कारण ही ईश्वर के पुत्र ने तेरे गर्भ में देहधारण करना स्वीकार किया। हे करूणामय माता, हमारे लिये प्रार्थना कर कि जिस प्रकार ईश-पुत्र तेरे गर्भ में आकर तुझसे मिलता रहा उसी प्रकार संस्कारों द्वारा वह हममें भी सदा निवास करे। धन्य तू स्त्रियों में आदि माता-पिता के कारण। श्रापित स्त्रियों ने तुझसे आशीर्वाद पाया। तू स्त्रियों में सर्वश्रेष्ठ और सुन्दरियों में तू सुंदरतम है। सभी पीढि़यॉं तुम्हें धन्य कहेगी। हम भी तुझे धन्य कहते हैं। तूने आशीर्वाद पाया है, हमें भी आशीर्वाद दिला। आमेन।
पॉंचवॉं दिन
हे निष्कलंक कुँवारी, कृपाओं के द्वार, तेरे आगमन से एलिज़बेथ और संत योहन ईश्वरीय कृपा के पात्र बने। आज इस स्थान पर हमें भी वही कृपा दिला। तेरी दुआ से तेरे इस स्थान पर कई अंधों ने दृष्टि, बहरों ने श्रवण, रोगियों ने स्वास्थ्य पाया हैं। हे कृपाओं की माता दया के सिंहासन, तेरे द्वारा ईश्वर अपनी महिमा प्रकट करता है। जब-जब हम पापियों के लिये प्रार्थना करते हैं, तू हमें साथ दे। प्रत्येक माता अपने पुत्र पर अधिकार रखती है। माता तू प्रभु येसु से प्रार्थना कर कि अन्यत धर्मी, कलीसिया से बिगड़े सभी ख्रीस्तीय भाई सत्य को जाने और मुक्ति पावें, क्योंकि ये सब तेरी ही संतान हैं। आमेन।
छठवॉं दिन
हे पूजनीय माता, तेरे यथोचित कीर्ति-गान कौन कर सकता है। तेरी महिमा में सदा ही नवीनता है। इसलिए कि तू अलौकिक रूप से गर्भवती हुई और अपना कोमार्य रखते हुए तूने प्रभु येसु को जन्म दिया। हे परमेश्वर की माता, तुझे प्रणाम, तू सदा ही कुँवारी रही – गर्भ धारण के पूर्व, गर्भधारण के समय और उसके बाद भी। तू स्वर्गलोक का आनंद है। हे देवी कुल, प्रकाश के तारे, तेरी गोद के बालक की आराधना करते हुए हम तेरी स्तुति गाते है। क्योंकि प्रभु ख्रीस्त हमारे राजा हैं और तू हमारी रानी है। प्रभु येसु परमेश्वर और मनुष्य के बीच मध्यस्थ है और तू हमारे और प्रभु येसु के बीच मध्यस्थ है। हे भाग्यशालिनी, कृपा के सिंहासन, तूने सर्वसृष्टिकर्ता को जन्म दिया। जिसे सारा संसार न समा सका उसे तूने अपने गर्भ में समा लिया। समस्त, जीव-जन्तुओं के पालनहार का तूने पालन-पोषण किया। इसलिए पीढ़ी दर पीढ़ी तू धन्य है। अपने पावन पुत्र, सृष्टिकर्ता तेरे प्राणप्रिय प्रुत्र से हमारे लिए प्रार्थना कर। हमें यह कृपा दिला कि हम पापी, प्रभु येसु से प्रेम रखें, उसकी सेवा करें और उसका स्वर्ग में दर्शन पाऍं। आमेन।
सातवॉं दिन
हे दयापूर्ण माता, तेरी शिकायत है कि हम तेरी पापी संतान तुझसे यथोचित प्यार नहीं करते। हमारे अपराधों के कारण तू बहुत निराश हुई। उसकी याद आते ही हमारा शरीर कॉंप उठता है और हमें अत्यधिक पीड़ा होती है।
हे करूणासागर, दयामयी, हमारे कारण तूने बहुत ऑंसू बहाए। काश, ये ऑंसू अग्नि की वर्षा का रूप धारण कर हमारे हृदय में ईशप्रेम की आग लगा दे, हम अपने कठोर पापों से घृणा करते हैं, और पतिज्ञा करते है कि अब से आगे असीम भलाई और प्रेममूर्ति ईश्वर का विरोध नहीं करेंगे।
हे पवित्र माता, हमारी रक्षा कर। हमारा दीन निवेदन है कि शिकारी को देख उड़ते पंछी और शेर को देख भागते मृग के समान हम भी प्रलोभनों से दूर भागे और तेरी शरण में आऍं। आमेन।
आठवॉं दिन
हे ईश्वर के मंदिर, ज्ञान के आसन, तुम्हें प्रणाम। तू नियम की अमर मंजूषा, समस्त ईश्वरीय कृपाओं से भरपूर है। इसलिए तेरा शरीर कब्र में नष्ट नहीं हुआ, किन्तु स्व र्ग में उठा लिया गया। इस कृपा के लिए हम ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हैं और तेरी स्तुति गाते हैं।
हे निर्मल कुँवारी, तूने इस संसार को त्याग कर स्वर्ग में प्रवेश किया, लेकिन हम परदेशियों को न भूल। हे अमर प्रकाश के तारे, अंधकार में भटकने वालों को प्रकाश दिला और इस भवसागर में हमारा मार्गदर्शन कर। पुत्र के सूली के निकट खड़े होकर अपनाऍं हुए संतानों को न भूल। उसी क्रूसित प्रभु से प्रार्थना कर कि हम अपनी आत्मा और शरीर को पवित्र रखें और तेरे साथ आनंद में सहभागी बनें। आमेन।
नौवॉं दिन
हे प्रभु की सारी कृतियॉं, स्वास्थ्य की माता को धन्य कहो, स्वर्ग की रानी की स्तुति करो। हे प्रभु के दूतों, स्वास्थ्य की माता की प्रशंसा करो। हे परलोक के निवासियों, स्वर्ग की रानी के गुण गाओ। हे स्वर्ग के सब संतों, स्वास्थ्य की माता का गुणगान करो। हे आकाश के तारागण, स्वास्थ्य की माता की कीर्ति गाओ। हे वर्षा और ओस, रानी को धन्य कहो। हे अग्नि और उष्म, निष्कलंक की स्तुति करो। हे शरद और धूप, स्वर्ग की रानी की प्रशंसा करो। हे तुषार और पाले, स्वास्थ्य की माता के गुण गाओ। हे बर्फ और सर्दी, स्वर्ग की रानी का गुणगान करो। हे ओस कणों और हिमपातों, निष्कलंक का गुणगान करो। हे रात और दिन, स्वर्ग की रानी को धन्य कहो। हे विद्युत और मेघ, स्वर्ग की रानी की स्तुति करो। हे पृथ्वी, तू अपनी रानी की प्रशंसा कर। हे पर्वतों और पहाड़ों, स्वास्थ्य की माता के गुण गाओ। हे सारी सृष्टि के वनस्पति, निष्कलंक का गुणगान करो। हे झरनों, स्वास्थ्य की माता का यशगान करो। हे समुद्रों और नदियों, निष्कलंक की कीर्ति गाओ। हे मत्यों और जलचरों, स्वास्थ्य की माता की स्तु्ति करो। हे आकाश के सारे पक्षियों, स्वास्थ्य की माता की स्तु्ति करो। हे वनचरों, स्वास्थ्य की माता के गुण गाओ। हे मानवपुत्रों, स्वास्थ्य की माता का गुणगान करो। हे प्रभु के याजकों व धर्मियों, स्वास्थ्य की माता का गुणगान करो। हे आत्माओं, निष्क्लंक की कीर्ति गाओ। हे संतों और पापियों, स्वास्थ्य की माता पर आशा रखकर, प्रार्थना करो। आमेन।
स्वास्थ्य की माता से आहृन प्रार्थना
कृपया घुटने टेके
हे प्रभु दया कर - हे प्रभु दया कर
हे ख्रीस्त दया कर - हे ख्रीस्त दया कर
हे ख्रीस्त हमारी सुन - हे ख्रीस्त हमारी विनती पूरी कर
हे स्वर्गीय पिता परमेश्वर - हम पर दया कर
हे पुत्र परमेश्वर दुनिया का मुक्तिदाता - हम पर दया कर
हे पवित्रात्मा परमेश्वर - हम पर दया कर
हे पवित्र त्रिएक परमेश्वर - हम पर दया कर
हे आदि पाप रहित उत्पन्न कुँवारी मरिया - हम पर दया कर
विश्व सृष्टि के पूर्व निश्चित - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
आदि में देवदूतों को सूचित - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
आदम को सूचित - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
पाप-तम को दूर करने वाली प्रकाशपुंज - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
नबियों द्वारा भोर का तारा सूचित - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
लाभप्रद मेघ स्वरूप - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
राजकुल में श्रेष्ट वंशज - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
भलाई के पात्र - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
धर्मपूर्वजों द्वारा प्रशंसित - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
शैतान के सर कुचलने वाली - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
संत ज्वाकिम और अन्ना की पुत्री - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
विशेष प्रसाद स्वरूप जनमी - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
दूतों और संतों से अधिक प्रज्जवल - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
सर्वोत्तम भक्तिमय - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
ईश्वरीय अनुग्रह से प्रकाशित - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
ईश-पुत्र से संयुक्त - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
सब संतों में श्रेष्ठ - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
जन्मं से ही स्वयर्गीय प्रकाश से भासित - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
तेरे जन्म पर स्वर्ग में जयजयकार हुआ - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
जन्मते ही ईश्वर को अर्पित - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
अत्यधिक मधुर नाम से सुसज्जित - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
बाल्यावस्था में ही मंदिर में अर्पित - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
सर्वश्रेष्ठ कुँवारी - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
सभी मठवासियों का आदर्श - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
पीडि़यों को घैर्य देने वाली - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
अपने भक्तों का दृढ़ आसरा - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
सब संतों का सरताज - हे स्वास्थ्य की माता, हमारे लिए प्रार्थना कर
हे परमेश्वर के मेमने , जो संसार के पाप हर लेता है – हे प्रभु हमें क्षमा कर
हे परमेश्वर के मेमने, जो संसार के पाप हर लेता है – हे प्रभु हमारी प्रार्थना पूर्ण कर
हे परमेश्वर के मेमने, जो संसार के पाप हर लेता है – हम पर दया कर
हम प्रार्थना करें:- हे प्रभु परमेश्वर, तूने निष्कलंक कुँवारी मरिया को सब कृपाओं से भूषित किया और तेरे पुत्र का पालन-पोषण करने के लिए उसे चुन लिया है। हमें यह कृपा दे कि हम उसकी प्रार्थना के द्वारा अकाल, युद्ध, बाढ़ जैसे विपत्तियों से तथा सभी रोगों से मुक्त हो और आनन्द के साथ स्वर्ग सिधार सकें। हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।
माता के आदर में गीत
वेलांकन्नी माता से नौरोजी प्रार्थना
हे अति पवित्र कुँवारी, पवित्र त्रित्व के द्वारा प्रभु ख्रीस्त की माता चुनी गयी निष्कलंक, मैं तेरा सेवक, तेरे उस महान आनंद की याद करता हूँ, जब ईश्वर का पुत्र तेरे गर्भ में समाया। मैं अपनी भक्ति द्वारा तेरे उस आनंद को और भी बढ़ाना चाहता हूँ। पीडि़तों के प्रति करूणामय माता, मेरे पीड़ामय जीवन को आनंदमय बना। तेरे पुत्र की महान शक्ति पर भरोसा रखकर में अपने निवेदन तेरे सामने रखता हूँ। यदि ये मेरी अर्जियॉं मेरी आत्मा के लिए लाभदायक हो तो इन्हें मुझे दिला। यदि मेरी मॉंगें ईश्वंरीय इच्छा के प्रतिकूल हों तो मुझे अन्य आवश्यक कृपाऍं दिला दे।
(यहॉं अपने निवेदन प्रकट कीजिये)
उत्तर: हे वेलांकन्नीज माता हमारे लिए प्रार्थना कर
हे ईश्वर की माता, तुझ पर मेरा भरोसा है। इसलिये मैं यह नौरोजी प्रार्थना कर रहा हूँ। येसु के जन्म के समय जो आनंद तुझे प्राप्त हुआ, उसकी हम याद करते है और उसके सम्मान में यह नौरोजी प्रार्थना करते हैं। तू उसे सुन और मेरे नौ प्रणाम मरिया को भी स्वीकार कर। (नौ बार प्रणाम मरिया दोहराइये)
हे परमेश्वर की पवित्र मॉं, संत गाब्रिएल के नम्र प्रणाम के साथ मैं भी तुझे प्रणाम करता हूँ। मेरी यह कामना है कि ये प्रणाम मरिया तेरे मुकुट के तारे बनकर चमकें। हे पीडि़तों के आश्रय, सभी संतों के पुण्य कार्यों के खातिर तू मेरी यह मॉंग पूरी कर। तेरे पुण्य और तेरे पुत्र के प्रेम को याद करके मेरी यह अर्जी स्वीकार कर और ईश्वर से कृपा मुझे प्रदान कर। आमेन।
माता मरियम, मैं मेरा शरीर और आत्मा तुम्हारे हवाले करता हूँ। मेरे सब कर्मों और सुख-दुखों में तुम मेरे साथ रहो। मैं जीवन मृत्यु में भी तुम पर अटल श्रद्धा रखता हूँ। मेरी विनती है कि तुम प्रभु येसु के लिए मेरा सब कुछ अनंतकाल तक अपनाओ। आमेन।
मॉं मरिया के निष्ककलंक हृदय के प्रति समर्पण
हे अत्यन्त पवित्र कुँवारी, ईश्वर की मॉं, हम आपके निष्कलंक हृदय का आदर करते हैं, जो शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक है, और सारी मानव जाति के प्रति मातृत्व प्रेम का स्त्रोत है। ईश्वर के विधान के अनुसार अनादि शब्द ने आपके गर्भ में देह धारण किया, और ईश्वर का पुत्र आपके द्वारा मनुष्य बना। येसु के मुक्ति कार्य में आप सहभागी हुई, और उसके हर वचन और कर्म को अपने हृदय में संजोया। उनकी पीड़ा और क्रूस पर मरने के समय आप उनके साथ रही और उसने हमें आपको हमारी माता के रूप में दिया। ओ मरियम हमारी मॉं, हम दीनतापूर्वक स्वयं को, हमारे परिवार, पल्ली और धर्मप्रांत के प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्यों एवं प्रेरिताई के साथ आपके निष्कलंक हृदय को समर्पित करते हैं।
हम स्वयं को और धर्मप्रांत में रहने वाले सभी लोगों को आपकी देख-रेख एवं संरक्षण में समर्पित करते हैं1 हम विश्वास करते हैं कि हमारे धर्मप्रांत को आपके निष्कलंक हृदय को समर्पित करने से आप हमें नफरत, शक एवं दुश्मनी के घावों से मुक्त कर, आपसी भाईचारा, प्रेम एवं मेल-मिलाप प्रदान करेंगी। हमें हर प्रकार के खतरों, विपत्तियों और बुराईयों से बचा। हे माता हमें अपने शुद्ध एवं पवित्र जीवन द्वारा आपको प्रसन्न रखना चाहते हैं। आपके पदचिन्हों पर चलते हुए ईश्वर के वचन को सदा हमारे हृदय में संजोये रखें जिससे हम कार्य में व्यस्त रहते हुए भी ईश्वर से कभी अलग न होवें।
हे निष्कलंक हृदय की माता, हमारे हृदय को ईश्वर और मनुष्य के प्रति प्रेम से भर दे, जिससे हम ईश्वर व भाई-बहनों की सेवा, प्यार एवं उदार हृदय से, प्रसन्नतापूर्वक कर सकें।
सदैव हमारे साथ रह, ताकि आपके प्रेममय हृदय द्वारा हम अपना मन परिवर्तन कर, आंतरिक शांति और आध्यात्मिक शक्ति का अनुभव कर सकें। हमारा मार्गदर्शन कर और तेरे पुत्र येसु ख्रीस्त की महिमा की ओर हमें अग्रसर कर। तेरे पुत्र येसु ख्रीस्त के द्वारा जो युगानुयुग जीते रहते और राज्य करते हैं। आमेन।
शरीर और आत्मा की जरूरतों के लिए प्रार्थना
मेरी स्वामिनी, तू ईश्वर द्वारा दिया गया मेरा सहारा है। आतंक के समय विश्राम के शिविर। पाप के अंधकार में लड़खड़ाती आत्माओं का प्रकाश, निर्बलों का बल, दरिद्रों का धन, पीडि़तों की आशा, मानव-प्रेमी, ईश्वर की माता होने के नाते मुझ पर दया कर। तू मुझे भलीभॉंति जानती है, इसलिए मैं तुझसे यह विनती करता हूँ।
स्वर्ग और पृथ्वी की रानी, कृपापूर्ण मरिया, पापियों की शरण, पाप सागर में डूबे लोगों का सहारा, तेरी सहायता से दास मुक्ति पाते हैं। रोगियों का स्वास्थ्य, पीडि़तों का सहारा, संसार की मुक्ति का सिंहासन, तेरी शरण में आये मुझ पापी को अस्वीकार मत कर, परन्तु मेरी याचना स्वीकार कर। आमेन।
वेलांकन्नी माता से रोगियों की प्रार्थना
हे कुँवारियों की कुँवारी, स्वास्थ्य की स्वामिनी, वेलांकन्नी में विराजमान ईश्वंर की माता, तू मेरी आत्मा और शरीर का सहारा है। तेरी दया और भक्ति पर आशा रखकर मैं तेरे पास दौड़कर आता हूँ। मेरी बीमारियॉं दूर कर ताकि मैं तेरे पुत्र की ओर तेरी महिमा गाऊँ। सभी रोगियों को धीरज दिला। यदि उनकी आत्मा के लिए लाभदायक हो तो उन्हें स्वास्थ्य दिला। उनकी अच्छी मृत्यु के लिए सहायता कर। हे कृपामयी माता, मेरे कष्टों को दूर कर अथवा हे स्वास्थ्य की माता, मुझे वह सहनशक्ति दे कि मैं सभी सांसारिक प्रलोभनों से बचकर अपनी आत्मा को तेरी इच्छानुसार पवित्र रखूँ।
हे दयामयी माता, तूने किसी भी याचक को इनकार नहीं किया। यह तो निश्चित है कि मेरे संकट में तू ही मेरी मदद करेगी। तू ही पीडि़तों की सहानुभूति है। इस निर्वासन में रोते हुए अभागों के ऑंसू तू ही पोंछ सकती हैं। तू ही ख्रीस्तीयों की सहायता है। ख्रीस्त की माता होने से तू ही ख्रस्तीयों के पाप में सिफारिश कर सकती है। हे दयामयी और शक्तिमती माता, हमारी देखभाल कर, हमारे कष्ट -पीड़ा दूर कर, हे स्वामिनी, प्रार्थना कर कि मैं परमेश्वर के साथ अनंतकाल तक आनंद पाने के लिए अच्छा जीवन बिता सकूँ। आमेन।
पुरोहित (हाथ बढ़ाकर) आशीर्वाद देगें
प्रभु येसु ख्रीस्त आपके साथ हो और आपकी रक्षा करे। वह आपमें निवास करे और आपको सुरक्षित रखे, वह आपके आगे चले और आपको मार्ग दिखावे, वह आपके पीछे रहे और आपको संभाले। वह आपके ऊपर विराजमान हो और आपको आशीर्वाद दे। पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर।
सब - आमेन।
माता के आदर में गीत
जोसी वर्की
अध्यक्ष

