ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US

ST.JOSEPH PLEASE PRAY FOR US
संत जोसफ, कृपया हमारे लिए प्रार्थना कर

Sunday, December 30, 2012

परिचय सम्‍मेलन


विश्‍वास वर्ष


Tuesday, December 25, 2012

येशु के जन्‍मदिन मुबारक।


HAPPY CHRISTMAS



हमारे सभी स्‍नेहिजनों को प्रभु येशु के जन्‍मोत्‍सव पर्व के हार्दिक शुभकामनाएं। 

जोसी वर्की 
अध्‍यक्ष 

Wednesday, December 19, 2012

क्रिसमस पर्व कार्यक्रम 2012


क्रिसमस पर्व कार्यक्रम 2012 

 


पर्व के दौरान भक्तजनों के सुविधार्थ पल्‍ली परिसर में वाहन पार्किगं करना मना है इसके लिए विशेष व्‍यवस्‍था संत जोसफ स्‍कूल प्रांगण में की गई है। 
 


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परिवारों के लिए क्रिसमस क्रिब प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं। निरीक्षक दल क्रिबों के निरीक्षण के लिए 27 , 28 दिसम्‍बर 2012 को सायं 6 बजे से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले परिवारों में जाएंगे। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा एवं तृतीय पुरस्‍कार होगें । 

इस वर्ष पेरिश क्रिसमस ट्री एवं परिवार मिलन समारोह 06.01.2012 को मनाया जाएगा। मध्‍याह्न भोजन हेतु वार्ड प्रतिनिधियों से टोकन प्राप्‍त करने का अंतिम तारीक 30.12.2012 है इसके पश्‍चात टोकन वितरित नहीं करेंगे, अत: असुविधा से बचने के लिए निर्धारित समयावधि में टोकन प्राप्‍त करना सुनिश्चित करें। कृपया ध्‍यान देवें यह आयोजन केवल नन्‍दानगर पल्‍लीवासियों के लिए है।

जोसी वर्की
अध्‍यक्ष